चीन ने BBC वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर लगाई रोक, कोविड-19 और शिंजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का दिया हवाला
चीन ने BBC न्यूज के प्रसारण पर लगाई रोक, कोरोना और शिंजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का दिया हवाला
नई दिल्ली: चीन (China) ने गुरुवार को बीबीसी वर्ल्ड न्यूज (BBC World News) को गलत रिपोर्टिंग करने को लेकर अपने देश में उसके प्रसारण पर रोक लगा दी है. चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि बीबीसी को हम अपनी देश में प्रसारण की अनुमति नहीं देंगे. बीबीसी को रोक लगाने के पीछे शिनजियांग और कोरोना वायरस के मामले में की गई गलत रिपोर्टिंग का हवाल दिया गया है. चीन ने अपने देश में जहां बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के रिपोर्टिंग पर रोक लगा दिया है. वहीं ब्रिटेन में एक हफ्ते पहले चीन के सरकारी टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाई है.
चीन के सरकारी मीडिया की तरफ से कहा गया कि बीबीसी ने शिनजियांग (Xinjiang) और कोरोना वायरस (Coronavirus) पर गलत तरह से चीजों को पेश किया गया है. जो की वह फेक खबर है. इसलिए चीन में फेक न्यूज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े: COVID-19 महामारी के बीच अमेरिका ने WHO से हटने की दी जानकारी, US कोरोना संक्रमण को लेकर चीन पर लगाता रहा है आरोप
चीन में बीबीसी के प्रसारण पर लगा रोक:
चीन बीबीसी न्यूज को अपनी धरती पर प्रसारण पर रोक लगाने के साथ ही चेतावनी भरे शब्दों में ने ये भी कहा है कि अगर वह अपने प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कार्यक्रमों की गलतियों को सही नहीं किया, तो उसके पत्रकारों को निष्कासित करने जैसी कार्रवाई भी की जाएंगी. दरअसल शिंजियांग में मुसलमानों के साथ बर्ताव और कोरोना वायरस के फैलने को लेकर कई तरह के आरोपों का चीन सामना कर रहा है. इसी खबर को बीबीसी न्यूज ने अपनेचैनल पर प्रसारित किया था. जिसके नाराज होकर विरोध में चीन ने बीबीसी के खिलाफ यह कार्रवाई की हैं.