China Landslide Video: चीन में भूस्खलन के बाद 47 लोग मलबे में दबे, 200 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में सोमवार तड़के भूस्खलन होने से 47 लोग मलबे में दब जाने के बाद लापता हो गए. जिनकी तलाश जारी है

China Landslide (Photo Credits Twitter)

China Landslide Video: दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में सोमवार तड़के भूस्खलन होने से 47 लोग मलबे में दब जाने के बाद लापता हो गए. जिनकी तलाश जारी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, सोमवार सुबह 5:51 बजे झाओटोंग शहर के तांगफैंग टाउन के लियांगशुई गांव में हुए भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए 33 अग्निशमन वाहनों और 10 लोडिंग मशीनों के साथ 200 से अधिक बचावकर्मी मलबे की तलाशी ले रहे थे. आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, दबे हुए ग्रामीण 18 घरों से हैं.

जानकारी के अनुसार 200 से अधिक लोगों को निकाला गया. आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रांतीय आयोग ने आपदा राहत के लिए लेवल-3 आपातकालीन प्रतिक्रिया सक्रिय कर दी है. यह भी पढ़े: China Landslide Video: चीन में बड़ा हादसा, भूस्खलन से 44 लोग मलबे में दबे, 18 घर पूरी तरह तबाह

Video:

स्थानीय मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि मंगलवार को शहर में हल्की बर्फबारी होगी और न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है.

Share Now

\