कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की मेडिकल रिसर्च के लिए अतिरिक्त फंड की घोषणा

कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने कोविड-19 के खिलाफ नेशनल मेडिकल रिसर्च के लिए अतिरिक्त 1.1 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 782 मिलियन/78.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) आवंटित करने की घोषणा की. गौरतलब है कि कनाडा में कोविड-19 संक्रमण के गुरुवार दोपहर तक कुल मामलों की संख्या पूरे देश में 2,141 मौतों के साथ 41,752 से अधिक थी.

प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो (Photo Credits: Twitter)

कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कोविड-19 के खिलाफ नेशनल मेडिकल रिसर्च के लिए अतिरिक्त 1.1 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 782 मिलियन/78.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) आवंटित करने की घोषणा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को ओटावा में ट्रूडो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, "हम इससे लड़ सकें और अंतत: इसे हरा सकें इसके लिए जितना बेहतर हम इस वायरस, इसके प्रसार और विभिन्न लोगों पर इसके प्रभाव को समझेंगे यह हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा."

फंड तीन घटकों में विभाजित है. पहला, अस्पतालों और विश्वविद्यालयों में विकसित किए जा रही वैक्सीन और उपचारों में होने वाले रिसर्च के लिए 11.5 करोड़ कनाडाई डॉलर (लगभग 8.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर). दूसरा, कनाडा में क्लिनिकल ट्रायल के लिए 66.2 करोड़ कनाडाई डॉलर (47.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) और तीसरा 350 मिलियन कनाडाई डॉलर (24.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर) ताकि कनाडा में कोविड-19 की नेशनल टेस्टिंग और मॉडलिंग की जा सके.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर दो गज दूरी के महत्व पर दिया जोर, अन्य मुद्दों पर की बातचीत

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कनाडा के मेडिकल कम्युनिटी को मार्शल करने के लिए ट्रूडो सरकार द्वारा किए गए पिछले प्रयासों का समर्थन हो सके इसके लिए अतिरिक्त फंड रखा गया है. गौरतलब है कि कनाडा में कोविड-19 संक्रमण के गुरुवार दोपहर तक कुल मामलों की संख्या पूरे देश में 2,141 मौतों के साथ 41,752 से अधिक थी.

Share Now

\