Coronavirus Updates: कोविड-19 टीके के लिए ब्राजील ने भारतीय कंपनी के साथ किया समझौता
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Shutterstock)

ब्राजील, 26 फरवरी : ‘कोवैक्सीन’ (Covaxine) के इस्तेमाल को हालांकि स्थानीय नियामकों ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है. यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में आएगी.

80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में आने की संभावना है. ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार प्रतिशत लोगों को ही टीके लगा पाया है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 734 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

देश की दवा कंपनी ‘प्रीसीसा मेडिकामेंटोस’ और ‘भारत बायोटेक’ दोनों में से किसी ने इस समझौते की पुष्टि नहीं की है.