ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस से संक्रमित, जांच के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के फेफड़ो की पहले जांच की गई थी. उसके बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था. जेयर बोलसोनारो ने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया. उन्होंने अपने आपको स्वस्थ बताया था.

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ( फोटो क्रेडिट- Getty)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के फेफड़ो की पहले जांच की गई थी. उसके बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था. जेयर बोलसोनारो ने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया. उन्होंने अपने आपको स्वस्थ बताया था. ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की कोरोना वायरस की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी. अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बोलसोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाये थे.

बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जांच से पहले बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने टि्वटर पर कहा था कि प्रेसिडेंट की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है. सभी को परिणाम का इंतजार है और उनमे ऐसे कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. ज्ञात हो कि ब्राजील में केाविड-19 से अभी तक 65,000 लोगों की जान जा चुकी है.

APF का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस की चपेट में कई नामीगिरामी लोग आ चुके हैं. शुरुवाती समय में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी वायरस से संक्रमित पाई गई थी. इसके अलावा ईरान के डेप्युटी हेल्थ मिनिस्टर इराज हरीर्शी तो वहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नडाइन डोरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस का शिकार बन गए था जिनका इलाज किया किया गया. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

Share Now

\