फ्लोरिडा में बोइंग 737 विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिरा, 136 यात्री सवार
यह हादसा लैंडिग के वक्त हुआ, विमान में उस वक्त 136 लोग मौजूद थे. दरअसल बोइंग 737 विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिर गया. घटना में दो लोगों को हल्की चोट लगने की खबर है. किसी बड़े नुकसान की अभी तक नहीं है.
बोइंग 737 (Boeing 737) विमान के अमेरिका की फ्लोरिडा की नदी में गिरने की खबर है. नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले का कहना है कि हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है. यह घटना शुक्रवार रात की है जब विमान क्यूबा से आ रहा था. तभी लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर वह सेंट जोंस नदी (St. John's River) में गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार विमान में 136 लोग मौजूद थे. किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ है. विमान के सभी यात्री सुरक्षित है.
नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने बताया यह हादसा लैंडिग के वक्त हुआ, विमान में उस वक्त 136 लोग मौजूद थे. दरअसल बोइंग 737 विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिर गया. घटना में दो लोगों को हल्की चोट लगने की खबर है. किसी बड़े नुकसान की अभी तक नहीं है.
जैक्सनविले के मेयर ने ट्विटर पर बताया कि विमान में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. विमान डूब नहीं रहा है. घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है.