बिलावल भुट्टो का इमरान खान पर बड़ा हमला, कहा- पाक में आतंकवादी संगठनों पर रोक नहीं, खुले घूम रहे हैं आतंकी

बिलावल भुट्टों ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में ऐसे तीन मंत्री हैं जिनका संपर्क प्रतिबंधित संगठनों से है. ये आतंकी संगठन पाकिस्तान में बच्चों को मार रहे हैं और विदेशी धरती पर हमले कर रहे हैं. इसकी सजा आज पूरा पाकिस्तान भुगत रहा है.

बिलावल भुट्टों (Photo Credit- Getty)

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पीएम इमरान खान की पूरी दुनिया में किरी-किरी हो रही है. आतंक के मसले पर अब इमरान खान अपने देश में भी निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन और पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) ने पाक पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन खुलेआम काम कर रहे हैं, बिलावल ने पाकिस्तान की सरजमीं से दूसरे देशों पर हमला करने वाले संगठनों के खिलाफ पाकिस्तानी सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर सवाल उठाए हैं.

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में काम कर रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके माता-पिता को सजा भुगतनी पड़ी. ये आतंकी संगठन पाकिस्तान में बच्चों को मार रहे हैं और विदेशी धरती पर हमले कर रहे हैं. इसकी सजा आज पूरा पाकिस्तान भुगत रहा है. बता दें भुट्टे के पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति थे. उनकी मां बेनजीर भुट्टो भी पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थी. यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर की बैठक से पहले पाक पीएम इमरान खान ने की खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला से मुलाकात

बिलावल भुट्टों ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में ऐसे तीन मंत्री हैं जिनका संपर्क प्रतिबंधित संगठनों से है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि विदेशों में हमले करने के लिए पाकिस्तान की धरती पर किसी भी आतंकी संगठन को काम नहीं करने दिया जाएगा. इसके बाद उनकी सरकार ने इस्लामिक आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. दोनों देशो के रिश्तों का तनाव सीमा पर साफ दिखाई दे रहा है. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था.

Share Now

\