UNSC में पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, 2 भारतीयों को आतंकी लिस्ट में शामिल करने की कोशिश नाकाम
भारत से हर मोर्चे पर मुकी खाने वाले पाकिस्तान की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बॉर्डर से लेकर आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हर कोशिश भारत ने नाकाम की है. इसी बीच एक बड़ी खबर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सामने आ रही है. जहां पाकिस्तान की एक नापाक कोशिश को पांच देशों ने नाकाम कर दिया है. भारत के दो लोगों के नाम पाकिस्तान आतंकी लिस्ट में शामिल करना चाहता था लेकिन यूएनएससी के पांच सदस्यों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
नई दिल्ली, 3 सितंबर. भारत से हर मोर्चे पर मुकी खाने वाले पाकिस्तान (Pakistan) की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बॉर्डर से लेकर आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हर कोशिश भारत ने नाकाम की है. इसी बीच एक बड़ी खबर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से सामने आ रही है. जहां पाकिस्तान की एक नापाक कोशिश को पांच देशों ने नाकाम कर दिया है. भारत के दो लोगों के नाम पाकिस्तान आतंकी लिस्ट (Terrorist List) में शामिल करना चाहता था लेकिन यूएनएससी के पांच सदस्यों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
बता दें कि पाकिस्तान के दावे को जिन पांच देशों के सदस्यों ने नाकाम किया है उसमें अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और बेल्जियम का समावेश है. इन सभी देशों के पाक के दावों पर कहा कि वह बिना किसी सबूत के भारत के विरोध में मामला उठा रहा है. यह भी पढ़ें-UN Security Council Elections 2020: यूएनएससी (UNSC) में भारत का पुन: प्रवेश लगभग तय
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि यएनएससी के इस फैसले के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने टेररिज्म से जुड़े 1267 स्पेशल प्रावधान को राजनीति का रूप देने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम हो गई है. इसलिए हम यूएनएससी के सभी मेंबर्स का स्वागत करते हैं जिन्होंने पाक की कोशिश को सिरे से खारिज किया है.