बीजिंग के प्राइमरी स्कूल में हमलावर ने 20 बच्चों को किया जख्मी, संदिग्ध गिरफ्तार
बीजिंग के एक प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को एक व्यक्ति ने 20 छात्रों पर हमला कर दिया, जिनके सिर पर चोटें आई हैं....अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी....
बीजिंग: बीजिंग (Beijing) के एक प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को एक व्यक्ति ने 20 छात्रों पर हमला कर दिया, जिनके सिर पर चोटें आई हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. हमले में चाकू का प्रयोग किया गया या हथौड़े का, इस पर अलग-अलग रिपोर्ट आ रहीं हैं. पुलिस ने अपनी आधिकारिक वीबो वेबसाइट पर कहा कि बीजिंग के शिचेंग जिला स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सुबह सवा ग्यारह बजे के बाद यह हमला हुआ. पुलिस ने बयान में कहा कि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है.
साउथ चाइना (South China) मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर स्कूल के कर्मचारियों और अभिभावकों के बीच एक मीटिंग का वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें अभिभावक एक स्कूल कर्मचारी के हमला करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्कूल के एक पूर्व कर्मचारी के मुताबिक, स्कूल में यह हमला एक पूर्व अस्थायी चौकीदार द्वारा किया गया जो कि अपनी प्रविक्षा अवधि (Probetion) पास नहीं कर पाने से गुस्से में था.
यह भी पढ़ें: चीन और अमेरिका के बीच फिर शुरू हुई तनातनी, बीजिंग में अमेरिकी राजदूत तलब
वीचैट (Wechat App) पर एक अभिभावक ने कहा, "स्कूल के रनिंग ट्रैक पर अभ्यास के दौरान बच्चों पर हमला किया गया. हमलावर वहीं पास खड़ा था और उसने एक-एक कर बच्चों के सर पर हथोड़े जैसी चीज से हमला किया, जिसके बाद उसे एक शिक्षक ने रोका." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध को घटनास्थल पर पकड़ लिया और आगे की जांच चल रही है.