BREAKING: शेख हसीना के बाद बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने भी छोड़ा पद, प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे की दी थी धमकी
(Photo Credits Twitter)

Bangladesh Chief Justice Obaidul Hassan Resigns: शेख हसीना भले ही पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया है.  लेकिन  बांग्लादेश में अभी भी उनके विरोध में हिंसा प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी उनके पार्टी के नेता और करीबी लोगों को परेशान कर रहे हैं. इसी कड़ी में शेख हसीना का करीबी और वफादार माने जा रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को प्रदर्शनकारियों  ने शनिवार दोपहर तक अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी. जिस  धमकी के बाद मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

वहीं इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने शनिवार 10 अगस्त को  बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को पद छोड़ने को लेकर  ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर का घेराव किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हसन को  दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) तक पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. जिस अल्टीमेटम के एकक घंटे बाद ही  ओबैदुल हसन को ने पाने पद से इस्तीफा दे दिया. यह भी पढ़े: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर होने वाले हमले गलत और अमानवीय- मौलाना शबीब काजमी

शेख हसीना का वफादार माने जाते थे!

ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किया गया था. उन्हें प्रधानमंत्री शेख हसीना का वफादार  मना जाता था.  यही वजह बताई जा रही है कि प्रदर्शनकारियों ने ओबैदुल हसन को पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी. जिस धमकी से डरकर ओबैदुल हसन  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि हसीना के इस्तीफे के बाद देश की कमान सेना के हाथों में हैं और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने कार्यवाहक सरकार का कार्यभार संभाला. इसके बाद भी शेख हसीना के विरोध प्रदर्शनकारी गुस्से में हैं.