अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने चौथी बार ली बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ
शेख हसीना ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ (Photo-ANI)

शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने सोमवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. आवामी लीग की प्रमुख 72 वर्षीय शेख हसीना चौथी बार इस दक्षिणी एशियाई देश की प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई हैं. इसी के साथ यह उनका प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरा कार्यकाल होगा. उनकी पार्टी अवामी लीग ने 30 दिसंबर के चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने बंगभवन में 71 वर्षीय हसीना को पद की शपथ दिलायी. प्रधानमंत्री के रूप में यह हसीना का चौथा कार्यकाल है. राष्ट्रपति ने उसके बाद सरकार में शामिल होने वाले नये मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई.

शेख हसीना की मंत्रीयों की टीम में 20 मंत्री, 19 मिनिस्टर ऑफ स्टेट और तीन राज्य मंत्री हैं. जिनमें ज्यादातर नए चेहरे हैं. एएनआई की खबर के मुताबिक हसीना का शपथ ग्रहण समारोह पवित्र कुरान के पाठ के साथ शुरू हुआ. शेख हसीना की आवामी पार्टी ने हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में कुल 299 में से 288 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि बांग्लादेश में 30 दिसंबर को चुनाव हुए थे. हसीना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ ‘ग्रैंड अलायंस’ ने चुनावों में 96 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की थी.

गौरतलब है कि इन चुनावों में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हसीना शेख की जीत का विरोध कर दुबारा चुनाव करवाने की मांग की थी. विपक्षियों ने हसीना की पार्टी पर इन चुनावों में धांधली, फर्जी वोट डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने तक का आरोप भी लागाया था जिनका हसीना एवं सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने इन आरोपों का खंडन किया है.