ऑस्ट्रिया ने 7 मस्जिदों को बंद और 40 इमामों को किया बर्खास्त, तुर्की ने की आलोचना
तुर्की ने ऑस्ट्रिया के सात मस्जिदों को बंद करने और 40 इमामों को निलंबित करने के फैसले की निंदा की है
अंकारा: तुर्की ने ऑस्ट्रिया के सात मस्जिदों को बंद करने और 40 इमामों को निलंबित करने के फैसले की निंदा की है. इन मस्जिदों को विदेश से आर्थिक मदद मिल रही थी. तुर्की के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, "हम ऑस्ट्रिया के नेताओं, विशेष रूप से चांसलर सेबास्टियन क्रूज की नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और जिनोपोबिया से निपटने के बजाए इससे राजनीतिक हित साधने के कदम की निंदा करते हैं."
उन्होंने कहा कि ये हरकतें इस्लाम से डर पैदा करने वाली, नस्लीय हिंसा और भेदभाव से भरी है.
तुर्की के उपप्रधानमंत्री बेकिर बोजडाग ने ऑस्ट्रिया के इस कदम को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह धर्म की आजादी को नष्ट कर देगा.
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावसोग्लू ने शुक्रवार को इस तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उटाने और तुर्की के अधिकारों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई.
संबंधित खबरें
पहले से कई गुना ज्यादा देशों को वीजा-फ्री एंट्री क्यों दे रहा है चीन
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स दोबारा एसपीडी के उम्मीदवार होंगे
Indian Student Died in US: अमेरिकी में जन्मदिन मना रहे भारतीय छात्र की मौत, बंदूक साफ करते समय गलती से चली गोली
Whitehouse On Adani Case: व्हाइट हाउस ने अडानी केस पर तोड़ी चुप्पी, भारत-अमेरिका संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर
\