ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर के जश्न में हुई बड़ी चूक, 2019 की जगह 2018 की दी बधाई, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली
सिडनी हार्बर ब्रिज पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में नए साल (New Year) के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी. दरअसल, सिडनी हार्बर ब्रिज (Harbour Bridge) के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे. इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘‘हैप्पी न्यू ईयर 2018.’’ यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. ट्विटर (Twitter) पर एक व्यक्ति ने इसका मजाक बनाते हुए लिखा कि सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं.
आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा कि हम बस इसपर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं. इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने में 15 महीने लगते हैं. यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का तोहफा: GST दर घटने से आज से सस्ती हो जाएंगी सिनेमा टिकट और टेलीविजन जैसी 23 चीजें
दुनियाभर में नए साल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. सिडनी में इस बार सबसे अधिक आतिशबाजी हुई. पूरा शहर रोशनी से सराबोर हो गया. आसमान 12 मिनट तक रोशनी से जगमगाता रहा. इसके लिए विशेष लाइट इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया था. उस पल का आनंद लेने के लिए 15 लाख से अधिक लोग हार्बर ब्रिज और पार्कों में जमा हुए थे.
एजेंसी इनपुट