Coldplay कॉन्सर्ट में रोमांस पड़ा भारी, CEO के बाद अब HR हेड Kristin Cabot ने भी छोड़ी नौकरी

अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ. दोनों के शादीशुदा होने के कारण यह एक बड़ा विवाद बन गया, जिसके चलते पहले CEO और अब HR हेड ने भी इस्तीफा दे दिया है. यह मामला ऑफिस में पद के गलत इस्तेमाल और नैतिक आचरण पर सवाल खड़े करता है.

सोचिए, आप किसी कॉन्सर्ट में अपने किसी खास दोस्त के साथ हैं और अचानक 55,000 लोगों के सामने आपकी पोल खुल जाए. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के CEO एंडी बायरन और उसी कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ.

हुआ क्या था?

हाल ही में एंडी और क्रिस्टिन, बोस्टन शहर में मशहूर म्यूज़िक बैंड 'कोल्डप्ले' का कॉन्सर्ट देखने गए थे. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में बैठे थे. तभी कॉन्सर्ट में लगे 'किस कैम' का कैमरा उन पर आ रुका और उनका चेहरा स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगा.

हजारों लोगों के सामने खुद को इस तरह देखकर दोनों के होश उड़ गए. वे बुरी तरह घबरा गए और शर्म के मारे अपना चेहरा छिपाने लगे.

इतनी बड़ी बात क्यों बन गई?

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतनी बड़ी बात क्या है. असल में, एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट, दोनों ही शादीशुदा हैं और उनके अपने-अपने परिवार हैं. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इसे कंपनी के भीतर एक अफेयर के तौर पर देखा गया. कंपनी के CEO और HR हेड का इस तरह सबके सामने आना एक बड़े विवाद का कारण बन गया.

नौकरी से देना पड़ा इस्तीफा

वीडियो वायरल होने के बाद सबसे पहले CEO एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दिया. कंपनी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी के बड़े अधिकारियों से एक ऊंचे दर्जे के आचरण की उम्मीद की जाती है और इस मामले में उस मानक का पालन नहीं किया गया.

और अब, खबर आई है कि महिला HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

सिंगर ने भी ले लिए थे मज़े

इस घटना का सबसे मजेदार पहलू यह था कि जब कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने दोनों को स्क्रीन पर असहज होते देखा, तो उन्होंने मज़ाक में कहा था, "ओह. लगता है या तो इनका अफेयर चल रहा है, या फिर ये बहुत शर्मीले हैं."

कौन जानता था कि उनका यह मज़ाक सच के इतने करीब निकलेगा और एक कॉन्सर्ट का रोमांटिक पल दो बड़े अधिकारियों के करियर पर इतना भारी पड़ जाएगा.

Share Now

\