कोरोना संकट से अमेरिकी कच्चे तेल की हालत हुई खस्ता, 0 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंची कीमत
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण अमेरिकी कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. मांग की भारी कमी के चलते भंडारण क्षमता गिरने से अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत 0.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई.
वाशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण अमेरिकी कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. मांग की भारी कमी के चलते भंडारण क्षमता गिरने से अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत 0.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई. अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) तेल की कीमत -37.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई. कोरोना के चलते अमेरिका इकोनॉमी काफी नाजुक हालात से गुजर रही है. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच चुकी है.
सोमवार को एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 19 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यहा 15.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. नरम मांग से कच्चा तेल का वायदा 11.4 प्रतिशत गिरा
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 4.1 फीसदी गिरकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 28.11 डॉलर के भाव पर था. हाल के सप्ताहों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग घटी है.
इधर, घरेलू बाजार में भी क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट आ गई. एमसीएक्स पर कच्चा तेल मई वायदा का भाव 9.43 फीसदी गिरकर 1824 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. (एजेंसी इनपुट के साथ)