अमेरिका ने इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद की घोषणा, कहा- बोइंग 737 मैक्स 8 में सुरक्षा खामी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
अमेरिका (America) के संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration) ने घोषणा कर कहा है कि अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है...
वाशिंगटन: अमेरिका (America) के संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration) ने घोषणा कर कहा है कि अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है तो तत्काल और उचित कार्रवाई की जाएगी. विमानन प्रशासन ने यह घोषणा इथियोपिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर की है जिसमें आठ अमेरिकी नागरिकों सहित 157 लोग मारे गए.
'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में प्रशासन ने पुष्टि कर कहा किएफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (National Transportation Safety Board) की एक टीम दुर्घटना के आंकड़े एकत्र करने और नागरिक उड्डयन अधिकारियों के संपर्क में रहने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद सिंगापुर ने भी रोका बोइंग 737 मैक्स 8 की उड़ानों का संचालन
एफएए ने हालांकि बाद में 'बोइंग 737 मैक्स ऑपरेटरों के लिए विमानों को उड़ान योग्य बताने वाली एक सूचना जारी की जो सुरक्षा मुद्दों पर दुनिया भर में अपने समकक्षों के साथ संवाद करने का अमेरिकी नियामक का तरीका है.
वहीं, चीन, इंडोनेशिया, इथियोपिया सहित कई देशों की एयरलाइंस ने बोइंग 737 मैक्स 8 की सेवाएं रोकने की घोषणा की है.