US Returned Frozen Chicken to Canada: अमेरिका ने कनाडा को लौटाया 2,010 पाउंड रेडी-टू-ईट चिकन, जानें क्या थी वजह?

कनाडा स्थित कंपनी 'Al-Safa US LLC' अमेरिका भेजे गए 2,010 फ्रोजन (पाउंड रेडी-टू-ईट) चिकन उत्पादों को वापस मंगा रहा है. दरअसल, इसमें लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स की मिलावट होने की आशंका जताई गई है.

Photo Credit- Pixabay

US Returned Frozen Chicken to Canada: कनाडा स्थित कंपनी 'Al-Safa US LLC' अमेरिका भेजे गए 2,010  फ्रोजन (पाउंड रेडी-टू-ईट) चिकन उत्पादों को वापस मंगा रहा है. दरअसल, इसमें लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स की मिलावट होने की आशंका जताई गई है. अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने इसकी जानकारी दी है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, USDA ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रभावित उत्पाद 5 जून को कनाडा में उत्पादित किए गए थे और 13 जून और 21 जून को अमेरिका में आयात किए गए थे. इनमें से दो उत्पादों को वापस भेजा जा रहा है.

USDA की खाद्य सुरक्षा और निरीक्षण सेवा (FSIS) ने बताया कि नियमित उत्पाद परीक्षण के दौरान पता चला कि उत्पाद लिस्टेरियोसिस पैदा करने वाले बैक्टीरिया से दूषित हो सकते हैं. FSIS ने चेतावनी दी है कि जिसने भी इन उत्पादों को अभी भी फ़्रीजर में रखा है, वो इनका सेवन न करें. वह इन्हें या तो फेंक दे या फिर जहां से खरीदा है वहां लौटा दें.

ये भी पढें: विश्व के सामने बड़ा संकट, चीन ने ब्राजील से आए Frozen Chicken में कोरोना वायरस पाए जाने का किया दावा!

USDA के मुताबिक, लिस्टेरियोसिस एक गंभीर संक्रमण है, जो मुख्य रूप से वृद्धों, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को प्रभावित कर सकता है. इसके कुछ लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, भ्रम, संतुलन की कमी और ऐंठन शामिल हैं. स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि संक्रमित गर्भवती महिला में अधिक गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, क्योंकि बैक्टीरिया गर्भपात, मृत जन्म, समय से पहले प्रसव या नवजात शिशु के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

Share Now

\