नई दिल्ली: पूरा विश्व कोरोना महामारी (Corona pandemic) से परेशान है. क्योंकि कोरोना के मामले हर दिन रुकने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. अब तक यह महामारी इन्सान के अन्दर पाया जाता था. लेकिन चीन ने फ्रोजन चिकन विंग्स में कोरोना वायरस को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है. चीन ने अपने एक बयान में कहा कि ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन विंग्स (Frozen Chicken Wings ) में कोरोना वायरस पाया गया है. हालांकि चीन के इस दावे के बाद अभी तक ब्राजील सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने के चीन के शेंजेन शहर में ग्राहकों से कहा गया है कि वे आयातित फ्रोजन खाने को खरीदने के समय सावधानी बरतें, क्योंकि हाल ही में ब्राजील से आए फ्रोजन चिकन विंग्स में कोरोना वायरस पाया गया है. दरअसल चीन के शहर शेनझेन (Shenzhen) के लोकल डिजीज कंट्रोल ने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन का सैंपल लिया था. नियमित जांच के बाद सैंपल रिपोर्ट आई तो पता चला कि फ्रोजन चिकन के विंग्स में कोरोना वायरस पाया गया. यह भी पढ़े: China Eases Entry Restrictions: चीन ने 36 यूरोपीय देशों के नागरिकों को प्रवेश से प्रतिबंध में दी ढील, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बॉर्डर सील कर उड़ानों को किया था रद्द
बता दें कि चिकन फ्रोजन से पहले जून में चीन की राजधानी बीजिंग के शिनफैडी सीफूड मार्केट में संक्रमण के मामले सामने आए थे. उस दौरान वायरस के लक्षण इक्वाडोर से आयात होने वाले झींगे में पाए गए थे. जिसके बाद से चीन एहतियात के तौर पर सरकार सभी फूड प्रोडक्ट्स का सैंपल लेकर उसका कोरोना टेस्ट करवा रही है. ताकि किसी भी तरह के बीमारी को चीन में फैलने से रोका जा सके.