डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान का उड़ाया मजाक, पूछा- कहां से ढूंढकर लाते हैं ऐसे रिपोर्टर

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मजाकिया अंदाज में उनसे चुटकी लेते हुए पूछा कि ऐसे रिपोर्टर वे कहां से लेकर आते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: IANS)

न्यूयॉर्क: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran khan) के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मजाकिया अंदाज में उनसे चुटकी लेते हुए पूछा कि ऐसे रिपोर्टर वे कहां से लेकर आते हैं. 74वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सोमवार को ट्रंप और खान ने मुलाकात की। वहां ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मामले की मध्यस्थता की बात को दोहराया लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों (भारत-पाकिस्तान) की सहमति को अहम बताया.दबाव डालते हुए एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से लगे प्रतिबंधों पर वह क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में ट्रंप ने इमरान खान की ओर देखते हुए कहा :- "आप ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हैं? यह लोग कमाल के हैं."

जब रिपोर्टर ने भारत को 'आक्रामक' बताया, तो ट्रंप ने कहा, "क्या आप इनकी (इमरान) की टीम में हैं? आप वह कह रहे हैं, जो आप सोचते हैं.. बहुत अच्छा सवाल है लेकिन मुझे इसे एक बयान के रूप में देना चाहिए." यह भी पढ़े: इमरान खान की मौजूदगी में एक बार फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप-अगर चाहें तो कश्मीर पर मध्यस्थता को तैयार

इससे पहले ह्यूस्टन में रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने 'हाऊडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था. राष्ट्रपति मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले हैं.

Share Now

\