अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति बुश के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिये वाशिंगटन में रखा गया
मेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के पार्थिव शरीर को ‘अमेरिकी कैपिटल’ में रखा गया है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनके आखिरी दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं. तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।
वाशिंगटन: अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के पार्थिव शरीर को ‘अमेरिकी कैपिटल’ में रखा गया है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनके आखिरी दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं. तीन दिन का शोक घोषित किया गया है. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बुश को ‘महान आदमी’ और ‘अच्छी आत्मा’ बताया. बुश के ताबूत को लिंकन काताफालेक (खुली ताबूत गाड़ी) में रखा गया जिसका पहली बार 1865 में अब्राह्म लिंकन के लिये इस्तेमाल हुआ था. सोमवार को बड़ी संख्या में लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचे जिसने प्रथम विश्व युद्ध में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.
1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बुश का शुक्रवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया था।मंगलवार शाम को प्रार्थना सभा की शुरुआत करते हुए अमेरिकी संसद के चैपलिन रेव. पैट्रिक जे कॉनराय ने सार्वजनिक सेवा के लिये बुश की तारीफ की । बुश ने नौसेना में पायलट से सांसद, संयुक्त राष्ट्र दूत, चीन में राजदूत से लेकर सीआईए निदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद वह उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए और बाद में उन्होंने देश के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभाली।प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा, ‘‘एक महान इंसान हमें छोड़कर चला गया है एक महान आत्मा...उनकी विरासत गरिमापूर्ण है।’’ इस मौके पर उप राष्ट्रपति माइक पेंस और सीनेट के नेता मिच मैक्कोन्नेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. यह भी पढ़े: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति George H W Bush का 94 साल की उम्र में निधन
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं हुए लेकिन वह और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप बाद में उन्हें श्रद्धांजलि देने वहां आए. वे ताबूत के सामने कुछ क्षणों तक अपनी आंखें बंद किये खड़े रहे और इसके बाद ट्रंप ने ताबूत को सलामी दी. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश जूनियर को गले लगाकर ढांढस बंधाया। जनता के लिये श्रद्धांजलि के लिए रोटुंडा को खोले जाने से पहले पेलोसी और चक शूमर ने पुष्पांजलि अर्पित की। सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘शीत युद्ध और सोवियत संघ के विघटन के दौर में भी उन्होंने हमें सही रास्ते पर रखा.
जब फारस की खाड़ी में कानून की रक्षा की जरूरत हुई तब भी उन्होंने हमारा सही मार्गदर्शन किया।’’मैक्कोनेल ने 1989 से 1993 तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे बुश को याद करते हुए उन्हें देशभक्त बताया जिन्होंने देश को भी उतना ही स्थिर रखा जितना वह अपने विमान को स्थिर रखते थे. वाशिंगटन में प्रार्थना सभा के बाद बुश के पार्थिव शरीर को वापस ह्यूस्टन ले जाया जाएगा जहां उन्हें सेंट मार्टिन एपिस्कोपल चर्च में रखा जाएगा और बाद में गुरुवार को लाइब्रेरी मैदान में उनके पारिवारिक भूखंड में दफन किया जाएगा.