स्‍पेन में एयर इंडिया के सिख पायलट से हुई बदसलूकी, एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने के लिए कहा गया

स्पेन के एयरपोर्ट पर एक सिख पायलट के साथ नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के पायलट सिमरन गुजराल को कथित तौर पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड एयरपोर्ट पर पड़गी उतारने पर मजबूर किया गया.

एयर इंडिया (File Photo)

स्पेन (Spain) के एयरपोर्ट पर एक सिख पायलट के साथ नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. एयर इंडिया (Air India) के पायलट सिमरन गुजराल को कथित तौर पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड एयरपोर्ट (Madrid Airport) पर पड़गी उतारने पर मजबूर किया गया. यह घटना बुधवार की है.  एयर इंडिया  के पायलट कैप्टन सिमरनजीत गुजराल, फ्लाइट संख्या AI136 लेकर स्पेन की राजधानी मैड्रिड से वापस दिल्ली लौट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन सिमरन गुजराल एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर से गुजर कर निकले, तो उनके गुजरने पर कोई अलार्म नहीं बजा. जिसका मतलब साफ है कि उनके पास कोई खतरनाक चीज नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पगड़ी उतारकर ट्रे में रखने के लिए कहा.

पायलट ने खुले तौर पर इसका विरोध किया, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. जिसके बाद पायलट सिक्यॉरिटी पॉइंट पर ही बैठ गए. इस पूरे घटनाक्रम से  फ्लाइट में देरी हो सकती थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों लगातार उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहते रहे. बाद में फ्लाइट के अन्य पायलट आए और उन्हें दूसरे टर्मिनल से एंट्री कराकर लेकर गए.

यह भी पढ़ें- डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से 41 लोगों की हुई मौत , 4 लाख लोग हुए प्रभावित.

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने जताई नाराजगी-

इस घटना पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने भी नाराजगी जताई है. गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पायलट के साथ हुए वाकये को 'सिख पगड़ी का अपमान और नस्लभेदी व्यवहार' करार दिया है. सिरसा ने इस घटना पर विदेश मंत्री और पूर्व राजनयिक एस. जयशंकर को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा, आप यहसुनिश्चित करें कि दुनिया भर में सिखों के साथ उनकी पगड़ी के चलते दुर्व्यवहार न हो.

वहीं पूरे मामले में कैप्टन सिमरन ने दावा किया है कि मैड्रिड एयरपोर्ट पर अक्सर सिखों के साथ बदतमीजी होती रहती है. उनका कहा, "दुनिया के किसी भी अन्य एयरपोर्ट पर ऐसा होते नहीं देखा गया है. अमेरिका और कनाडा में लाखों की संख्या में सिख रहते हैं इसके बावजूद उन्हें वहां पर कभी भी इस तरह से परेशान नहीं किया जाता है.

Share Now

\