पाकिस्तान में एक और हिंदू लड़की हुई अगवा, FIR दर्ज

पाकिस्तान (Pakistan) में दो नाबालिग हिंदू बहनों को कथित रूप से अगवा कर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने के कुछ दिनों बाद सिंध प्रांत में हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की को अगवा कर लिया...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान (Pakistan) में दो नाबालिग हिंदू बहनों को कथित रूप से अगवा कर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने के कुछ दिनों बाद सिंध प्रांत में हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की को अगवा कर लिया. समाचार पत्र डॉन की रपट के मुताबिक, मंगलवार को लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 17 मार्च को उनकी 14 साल की बेटी को चार हथियारबंद लोगों ने घर से अगवा कर लिया. इन चार में तीन को वह नहीं जानते हैं.

कुछ रपटों में कहा गया है कि घटना सोमवार रात की है. चार संदिग्धों में से एक, जिसने लड़की का पति होने का दावा किया है, ने पीड़िता के पिता के दावे को खारिज कर दिया कि लड़की नाबालिग है. उसने दावा किया कि लड़की 19 साल की है. जाम खान पिताफी गांव में हिंदू समुदाय के एक सदस्य व शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी बेटी की जिंदगी बड़े खतरे में है. उन्होंने अधिकारियों से लड़की को बरामद करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: हिंदू लड़कियों को जबरन मुसलमान बनाने के मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट हुई सख्त, इमरान सरकार को दिया सुरक्षा देने का आदेश

सिंध प्रांत में दो पाकिस्तानी हिंदू लड़कियों को कथित रूप से अगवा कर जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने और मुस्लिम पुरुषों के साथ निकाह करने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है. हालांकि लड़कियों ने एक वीडियो में दावा किया कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम कबूला है. बुधवार को इस्लामाबाद की एक अदालत ने सरकार से लड़कियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया और कहा कि जबतक मामले में फैसला नहीं आ जाता तबतक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

Share Now

\