इथियोपिया प्लेन क्रैश: नागर विमानन मंत्रालय आपात योजना के लिए एअरलाइनों के साथ करेगा बैठक

नागर विमानन मंत्रालय बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) विमानों के परिचालन को रोकने के मद्देनजर आकस्मिक योजना बनाने के लिए शाम चार बजे सभी एअरलाइनों के साथ एक बैठक करेगा.

बोइंग 737 मैक्स (Photo Credit- twitter)

नई दिल्ली:  नागर विमानन मंत्रालय बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) विमानों के परिचालन को रोकने के मद्देनजर आकस्मिक योजना बनाने के लिए शाम चार बजे सभी एअरलाइनों के साथ एक बैठक करेगा. मंगलवार रात नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारतीय एअरलाइन कंपनियों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के परिचालन को ‘तत्काल’ रोके जाने के अपने फैसले की घोषणा की थी. डीजीसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से बुधवार को कहा, “हम भारतीय कंपनियों द्वारा फिलहाल इस्तेमाल में लाए जा रहे सभी 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन शाम चार बजे तक रोक देंगे.”

नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “आपात योजना बनाने के संबंध में एअरलाइनों के साथ बुधवार शाम चार बजे एक बैठक की जाएगी.” डीजीसीए के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह कहा, “भारतीय हवाईअड्डों से आने या जाने वाले बी 737 मैक्स का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी बी 737 मैक्स विमान को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे के बाद से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने या यहां से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

यह भी पढ़ें: इथोपियन प्लेन क्रैश के बाद अमेरिका ने कहा- बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवाएं रोकने का कोई आधार नहीं

प्रवक्ता ने कहा, “यह समयसीमा उन स्थितियों को नजर में रखते हुए तय की गई है जब विमान को रख-रखाव केंद्र में रखा जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय विमान अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच जाएंगे.”

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार रात ट्वीट किया, “यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आकस्मिक योजना बनाने हेतु सचिव को सभी एअरलाइनों के साथ आपात बैठक करने का निर्देश दिया गया है.”  उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किए जाने वाला मुद्दा है. वहीं, यात्रियों की आवाजही पर प्रभाव को कम करने के प्रयास पहले से जारी हैं क्योंकि उनकी सहूलियत महत्त्वपूर्ण है.”

Share Now

\