लेबनान: इजरायल ने हिज्बुल्लाह के नए चीफ सफीद्दीन को बनाया निशाना! हवाई हमलों के भीषण धमाकों से दहला बेरूत

इजरायल ने बेरूत पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इस समय हाशिम सफीद्दीन एक भूमिगत बंकर में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था. इजरायल द्वारा नसरुल्लाह को मारने के बाद यह अब तक की सबसे भीषण बमबारी थी.

हिज्बुल्लाह (Hezbollah) प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद संगठन में संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) को इजरायल (Israel) ने निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है. लेबनान (Lebanon) की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने बेरूत (Beirut) के दहिह उपनगर में हाशिम सफीद्दीन को मारने की कोशिश की. रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला नसरुल्लाह (Hussain Nasrullah) पर हुए हमले से भी बड़ा था.

इजरायली हमले की भीषणता और हिज्बुल्लाह की बैठक

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गुरुवार को आधी रात को इजरायल ने बेरूत पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इस समय हाशिम सफीद्दीन एक भूमिगत बंकर में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था. इजरायल द्वारा नसरुल्लाह को मारने के बाद यह अब तक की सबसे भीषण बमबारी थी.

तीन इजरायली अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में हिज्बुल्लाह के प्रमुख नेताओं की बैठक को निशाना बनाया गया, जिसमें सफीद्दीन भी शामिल था. हालांकि, इजरायल या हिज्बुल्लाह की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

हाशिम सफीद्दीन: हिज्बुल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था. वह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकी संगठन की जिहाद परिषद का सदस्य भी है. सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह के टॉप तीन नेताओं में गिना जाता है और उसे नसरुल्लाह के बाद संगठन का अगला नेता माना जाता है.

सफीद्दीन का धार्मिक और राजनीतिक कद सफीद्दीन ने इराक के नजफ और ईरान के कुम में धार्मिक शिक्षा प्राप्त की थी और 1994 में लेबनान लौटने के बाद हिज्बुल्लाह में शीर्ष रैंक तक पहुंचा. 1995 में वह हिज्बुल्लाह की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था मजलिस अल शूरा में शामिल हुआ और 2001 में कार्यकारी परिषद का प्रमुख चुना गया.

हाशिम सफीद्दीन का कद हिज्बुल्लाह में हमेशा ही नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है. इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भी उसकी भूमिका अहम रही है, और अब उसके खिलाफ इजरायल द्वारा की गई यह कार्रवाई हिज्बुल्लाह के भविष्य नेतृत्व पर भी असर डाल सकती है.

Share Now

\