इथोपियन प्लेन क्रैश के बाद अमेरिका ने कहा- बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवाएं रोकने का कोई आधार नहीं
बोइंग 737 मैक्स 8 (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration) ने कहा है कि बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का कोई आधार नहीं है. हाल ही में इस श्रृंखला के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद एफएए का यह बयान सामने आया है. बयान के अनुसार, "अब तक की हमारी समीक्षा के दौरान कोई प्रणालीगत खामी और विमान को संचालन से बाहर करने का आदेश देने का कोई आधार नहीं दिखता है और न ही अन्य नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने हमें कोई ऐसा डेटा प्रदान किया है जिसके आधार पर कार्रवाई की जरूरत हो."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह बयान पांच महीने की अवधि में दो बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच आया है. अदीस अबाबा (Addis Ababa) से नैरोबी जा रहा इथोपियन एयरलाइंस का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी 157 लोग मारे गए.

यह भी पढ़ें: इथियोपिया विमान हादसा: देशभर में आज से थम जाएगी बोइंग 737-मैक्स की उड़ान, जानिए वजह

वहीं, पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में लॉयन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें विमान में सवार सभी 189 लोगों की मौत हुई थी. कई देशों की एयरलाइंस इस मॉडल के संचालन को रोक रही हैं जबकि अमेरिकी सांसद, विशेषज्ञ और उद्योग संघ अमेरिका में इसकी सेवा रोकने के लिए कह रहे हैं.