अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के शपथ ग्रहण के दौरान सीरियल ब्लास्ट, देखें खौफनाक वीडियो

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई धमाकें हुए. जस वक्त यह धमाका हुआ, उस समय अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अशरफ गनी शपथ ले रहे थे.

राष्ट्रपति अशरफ गनी (Photo Credits: IANS)

बगदाद: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी (Asharaf Ghani) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कम से कम दो धमाकें हुए. जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस समय राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले रहे थे. बताया जा रहा है कि यह हमला राकेट से किया गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस हमलें में हताहत लोगों की सही जानकारी नहीं मिल सकी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में अशरफ गनी शपथ लेते नजर आ रहे है, इस बीच शपथ ग्रहण समारोह स्थल के करीब से ही धमाके और गोलियों की आवाजें आने लगती है. जिस वजह से वहां अफरातफरी मच जाती है. लेकिन फिर भी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मंच छोड़कर नहीं जाते और माहौल को संभालने की पूरी कोशिश करते है. बताया जा रहा है कि धमाकें के वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. अफगानिस्तान से मुद्दे सुलझाने में अमेरिका को शामिल करने की जरूरत नहीं

यहां देखें धमाके का वीडियो-

इससे पहले बीते छह मार्च को काबुल में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया था, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. बाद में पुलिस ने दो हमलावरों को मार गिराया. हालांकि तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया था. साथ ही किसी भी अन्य संगठन ने इस हमलें की जिम्मेदारी नहीं ली.

गौरतलब हो कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

Share Now

\