अफगानिस्तान में तख्ता-पलट हो चुका है. तालिबान ने राजधानी काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर अपना झंडा लहरा दिया है. राष्ट्रपति भवन में आतंकी हथियारों के साथ घूमने नजर आएं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन में हथियारों लैस यहां-वहां घूम रहे हैं. तालिबान में रविवार को हुए हुए तख्ता-पलट से लेकर सोमवार शाम तक अफगानिस्तान में क्या-क्या हुआ यहां पढ़ें पांच लेटेस्ट अपडेट-
1) उज्बेकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ अफगानिस्तान का एक सैन्य विमान मार गिराया गया. अफगान आर्मी का ये विमान सीमा उल्लंघन करते हुए उजबेकिस्तान में दाखिल हुआ था. जिसके बाद उजबेक आर्मी ने इस पर हमला कर दिया और इसे मार गिराया गया. हालांकि इसमें बैठे दो पायलट पैराशूट से बाहर निकलने में लैंडिंग करने में सफल रहे. लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें उज्बेकिस्तान की सीमा से सटे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. इससे पहले खबर थी कि अफगान आर्मी का एक विमान क्रेश हो गया है.
An Afghan military jet has crashed after crossing the border into Uzbekistan and its pilot ejected and survived: Uzbek defence ministry. pic.twitter.com/UkpCxNcrYf
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) August 16, 2021
2) काबुल से उड़ान भरने के बाद एक हवाई जहाज से कुछ लोग नीचे गिरते दिखाई दिए. इस घटना एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये लोग अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में थे. ये लोग हवाई जहाज के टायर में बैठ गए थे लेकिन उड़ान भरने के बाद ये लोग नीचे गिर गए. इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. जिसमें लोग हवाई जहाज में बैठने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.
3) रविवार देर रात एयर इंडिया की एक फ्लाइट 129 यात्रियों को लेकर काबुल से दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने के बाद खबर आई कि, काबुल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से रोक दिया है. जिसके चलते अब भी कई भारतीय नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों को निकालने के लिए अफगानिस्तान उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. सरकार ने कहा है कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द जल्द सभी नागरिकों को रेस्क्यू किया जाएगा.
The security situation in Kabul, Afghanistan has deteriorated significantly in the last few days. We've been issuing periodic advisories for the safety & security of Indian nationals, including calling for their immediate return to India: MEA Spox Arindam Bagchi (file pic) pic.twitter.com/Twyfaolwll
— ANI (@ANI) August 16, 2021
4) अफगानिस्ता मे ंतालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद विश्वभर के दूतावास पूरी तरह से बंद हो गए हैं. लेकिन चीन का दूतावास अब भी पूर्व की तरह खुला है. चीन ने अफगानिस्ता में तालिबान के सत्ता में आने का स्वागत किया है और तालिबान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.
5) तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफागनिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर काजिकिस्तान चले गए हैं. उन्होंने कहा कि वे देश के नागरिकों को बचाने के लिए जल्द वापस लौटेंगे. वहीं आज सुबह उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. उनके अकाउंट से ट्विट किया गया. देश को मुसिबत में छोड़ने के लिए अल्लाह तुम्हे कभी माफ नहीं करेगा. हालांकि इस ट्विट के बाद अफगान ऑफिशियल्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.