Taliban New Rule: अफगान लड़कियां स्कूलों में लड़को से अलग कक्षाओं में पढ़ सकती हैं

तालिबान की नई सरकार के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने कहा कि अफगान की छात्राएं उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर सकती हैं, लेकिन उन्हें लड़कों से अलग कक्षाओं में पढ़ाई करनी होगी.

Taliban New Rule: अफगान लड़कियां स्कूलों में लड़को से अलग कक्षाओं में पढ़ सकती हैं
प्रतिकात्मक तस्वीर ( Photo Credits : Twitter)

काबुल, 13 सितम्बर: तालिबान (Taliban) की नई सरकार (Government) के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने कहा कि अफगान की छात्राएं उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर सकती हैं, लेकिन उन्हें लड़कों से अलग कक्षाओं में पढ़ाई करनी होगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हक्कानी के हवाले से रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "सभी सरकारी विश्वविद्यालय जल्द ही फिर से खुलेंगे. यह भी पढ़े: Afghanistan: अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति के भाई की तालिबान ने गोली मारकर हत्या की

उच्च शिक्षा अधिकारी नियमों पर काम कर रहे हैं और उसके बाद फिर छात्र अपनी कक्षाओं में लौट आएंगे. "मंत्री ने कहा, "लड़के और लड़कियां एक साथ नहीं पढ़ेंगे, उन्हें अलग कर दिया जाएगा, क्योंकि सह-शिक्षा योजना इस्लामी सिद्धांत और राष्ट्रीय मूल्यों के खिलाफ है. "मंत्री ने कहा कि "कक्षाओं में भाग लेने के दौरान महिला छात्रों के लिए इस्लामी पोशाक भी आवश्यक होगी. "

यह रिपोर्ट तब आई जब एक अफगान महिला छात्र ने इस साल एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस साल की शुरुआत में कोविड-19 लॉकडाउन से प्रभावित होने के कारण और अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद अफगान विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए थे. हालांकि, अफगानिस्तान में तालीबान की कार्यवाहक सरकार की घोषणा के बाद पिछले सप्ताह कई निजी विश्वविद्यालय फिर से खोले गए.

Share Now

संबंधित खबरें

Scary Afghanistan Tourism Promo: बंधक बनाएं टूरिस्ट को घेरे और हाथ में बंदूकों के साथ तालिबानियों ने शेयर किया अफगानिस्तान टूरिज्म प्रोमो, आक्रोश में लोग

Nitesh Rane on Raj Thackeray: 'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज

12 जुलाई को सुबह 11 बजे...पीएम मोदी देंगे नौकरी का तोहफा, 51,000 से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

डेड बॉडी पर 'ब्लैकमेलिंग' खत्म! असम में बिल के लिए 2 घंटे से ज्यादा शव को रोका तो अस्पताल का लाइसेंस होगा रद्द

\