अफगानिस्तान: हवाई हमले में हुई 30 तालिबान आतंकियों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजई ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमान ने बघलान-ए-मरकजी जिले में दोपहर के करीब तालिबान आतंकवादियों की सभा के दौरान कई उड़ानें भरी. इस कार्रवाई में 30 आतंकी मारे गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

काबुल: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में रविवार को हुए एक हवाई हमले में कम से कम 30 तालिबान आतंकी मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजई ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमान ने बघलान-ए-मरकजी जिले में दोपहर के करीब तालिबान आतंकवादियों की सभा के दौरान कई उड़ानें भरी. इस कार्रवाई में 30 आतंकी मारे गए. बताया जा रहा है कि ये तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान में हो रहे संसदीय चुनाव में बाधा डालने के लिए सिलसिलेवार हमले कर रहे हैं.

बता दें कि अफगानिस्तान में शनिवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ. खबर है कि चुनाव के दौरान हुए तालिबान के हमलों में  अब तक 78 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

उधर, अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में रविवार को आम चुनाव के दूसरे दिन में 11 नागरिकों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी अताउल्ला खोगियानी के हवाले से बताया, "अचिन प्रांत में सुबह 11 बजे आतंकवादियों द्वारा लगाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में एक नागरिक की कार आ गई. इससे हुए विस्फोट में छह बच्चों और एक महिला सहित कुल 11 लोगों की मौत हो गई." यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में चुनाव के दूसरे दिन भी बम विस्फोट, 11 मरे

Share Now

\