कनाडा: टोरंटो में होटल के करीब एक शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 13 जख्मी
कनाडा के टोरंटो में एक रेस्तरां के बाहर गोलीबारी में कई लोग घायल हुए. 'न्यूज कॉर्प आस्ट्रेलिया' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बंदूकधारी ने रेस्तरां के बाहर अंधाधुंध गोलिया चलाई, जिससे डरकर लोग जमीन पर लेट गए.
टोरंटो : कनाडा के टोरंटो में एक रेस्तरां के बाहर गोलीबारी में कई लोग घायल हुए. 'न्यूज कॉर्प आस्ट्रेलिया' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बंदूकधारी ने रेस्तरां के बाहर अंधाधुंध गोलिया चलाई, जिससे डरकर लोग जमीन पर लेट गए. टोरंटो पुलिस सार्जेट ग्लेन रसेल ने 'सीएनएन' को बताया कि रविवार रात 10 बजे के आसपास ग्रीकटाउन में डेनफोर्थ एवेन्यू के एक रेस्तरां के बाहर गोलीबारी शुरू होने के बाद घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्हें रेस्तरां के भीतर दर्जनभर से अधिक गोलियों की आवाजें सुनाई दी. काली पोशाक में एक शख्स को सड़क पर देखा गया. उसने 15 से 20 बार गोलियां चलाई.
'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक चिकित्सकों ने मीडिया को पुष्टि कर बताया कि पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं हैं और इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
टोरंटो पैरामेडिक सर्विसेज ने 'सीएनएन' के साझेदार 'सीटीवी' को बताया कि आठ लोगों को एंबुलेंस से विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में ले जाया गया जिसमें छह को ट्रॉमा अस्पताल और एक घायल को पीडियाट्रिक ट्रॉमा और दूसरे को किसी और अस्पताल में ले जाया गया.
पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में और जानकारी जल्द ही मुहैया कराएंगे.