ब्राजील: रियो डी जिनेरियो के अस्पताल में लगी आग का हुआ खुलासा, ग्राउंड फ्लोर में रखे जेनरेटर में विस्फोट से हुई थी दुर्घटना
ब्राजील के रियो डी जिनेरियो शहर के अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह भूतल में रखे जेनरेटर में हुआ विस्फोट था. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. बेडिम अस्पताल के भूतल में पानी जमा होने और खराब दृश्यता के कारण वहां पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं. बता दें कि इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी.
रियो डी जिनेरियो: ब्राजील (Brazil) के रियो डी जिनेरियो (Rio de Janeiro) शहर के अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह भूतल में रखे जेनरेटर में हुआ विस्फोट था. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी प्रारंभिक जांच से इस नतीजे पर पहुंचे हैं. बेडिम अस्पताल के भूतल में पानी जमा होने और खराब दृश्यता के कारण वहां पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं.
पुलिस अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जनरेटर फेल कैसे हुआ. अस्पताल में आग बृहस्पतिवार रात को लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई. अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों को स्ट्रेचर पर बाहर सड़कों पर लाना पड़ा. घटना में मारे गए लोगों में अधिकतर बुजुर्ग हैं.
यह भी पढ़ें : ब्राजील: रियो डि जनेरियो के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 11 की मौत, चार दमकलकर्मी हुए घायल
बता दें कि इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मी भी घायल हो गए थे. 3 रोगियो को छोड़कर बाकी को आखिरकार रियो डि जनेरियो के आठ अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.