VIDEO: 55 साल की उम्र में 15000 किलोमीटर दौड़ने वाली महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! एक साल में पूरे किए 366 मैराथन
55 वर्षीय हिल्डे डोसोग्ने ने 2024 में लगातार 366 मैराथन दौड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने महिला वर्ग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, जो पहले 150 था। यह कारनामा शारीरिक और मानसिक दोनों ही दृष्टिकोण से एक अद्वितीय उपलब्धि है.
बेल्जियम की 55 वर्षीय हिल्डे डोसोग्ने ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उन्होंने 2024 में लगातार 366 मैराथन दौड़कर (15,000 किलोमीटर से अधिक) नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
कैसे हासिल किया रिकॉर्ड
30 मई, 2024 को हिल्डे ने 150 लगातार मैराथन दौड़ने का महिला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एरचाना मरे बार्टलेट ने बनाया था. लेकिन हिल्डे ने यहीं रुकने का नाम नहीं लिया. उन्होंने 31 दिसंबर, 2024 तक रोज़ाना 42.195 किलोमीटर की दूरी तय की और 366 मैराथन पूरी कीं.
चुनौतियां और प्रेरणा
रोज़ाना मैराथन दौड़ना शरीर के लिए बेहद थकावट भरा होता है. इस दौरान हिल्डे को बर्साइटिस (जोड़ों की सूजन) और शारीरिक थकान जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा. हालांकि, उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती मानसिक थी – हर दिन स्टार्टिंग लाइन पर पहुंचने का दबाव. उन्होंने खुद को हर दिन मानसिक रूप से तैयार किया और यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं होती.
पुरुषों के बराबर रिकॉर्ड
हिल्डे का यह रिकॉर्ड पुरुषों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर है, जो 2023 में ब्राज़ील के धावक ह्यूगो फारेयास ने बनाया था. यह उपलब्धि न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि सभी धावकों के लिए प्रेरणादायक है.
प्रेरणा की मिसाल
हिल्डे डोसोग्ने का यह रिकॉर्ड यह दर्शाता है कि उम्र केवल एक संख्या है. उनकी मेहनत, दृढ़ता, और आत्मविश्वास ने उन्हें एक नई पहचान दी. यह उपलब्धि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपनी सीमाओं को पार करना चाहता है.