पाकिस्तान में इस साल अब तक डेंगू के 9000 मामले दर्ज, 16 लोगों की गई जान

पाकिस्तान में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 9,000 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सिंध से 2,132, पंजाब से 2,076, बलूचिस्तान से 1,772, खैबर पख्तूनख्वा से 1,612, इस्लामाबाद से 1,206 और पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 92 मामले दर्ज दिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 9,000 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Healt) में रोग निगरानी विभाग के प्रमुख राना सफदर ने एक बयान दिया.

कहा कि, "सिंध से 2,132, पंजाब से 2,076, बलूचिस्तान से 1,772, खैबर पख्तूनख्वा से 1,612, इस्लामाबाद से 1,206 और पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 92 मामले दर्ज दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में 61 मामलों की पुष्टि हो चुकी है."

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में तेजी से फैल रही है ये घातक बिमारी, अधिकतर मामले कराची से

डेंगू से इस्लामाबाद और रावलपिंडी बुरी तरह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "सिंध में आठ, इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में तीन-तीन और पंजाब में दो लोगों की मौत हो गई."

Share Now

\