इंडोनेशिया में 5 बजे के करीब 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
इंडोनेशिया (Indonesia) के नूसा तेंगारा प्रांत में रविवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है...
जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) के नूसा तेंगारा प्रांत में रविवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, "भूकंप तड़के 4.54 बजे आया और इसका केंद्र अलोर से 148 किलोमीटर पूर्वोत्तर में जमीन से 573 किलोमीटर अंदर था."
अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, "भूकंप में सुनामी पैदा करने की क्षमता नहीं थी, इसलिए हमने चेतावनी जारी नहीं की." भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नाम के भूकंप संभावित क्षेत्र में होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से दहला अंडमान-निकोबार: 11 घंटे में महसूस किए गए 20 झटके, दहशत में लोग
आपको बता दें कि भूकंप बार बार क्यों आता है. धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी होती हैं. जब भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं तो भूकंप की स्थिति पैदा होती है. और तभी भूकंप आता है, ये प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं. इसी दौरान जो ऊर्जा पैदा होती है उससे धरती हिलने या फटने का खतरा बना रहता है. कई बार अगर भूकंप की तीव्रता तेज रहती है तो काफी समय तक आफ्टरशॉक आने का खतरा रहता है.