50 Years of Bangladesh Independence: बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी ओरकांडी में मतुआ समुदाय के मंदिर और 51 शक्तिपीठों में शामिल जशोरेश्वरी काली मंदिर का करेंगे दर्शन, जानिए इनका महत्व

प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंच चुके हैं. अपने दौरे पर जहां पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं ढाका से करीब 190 किमी दूर ओरकांडी में मतुआ संप्रदाय के मंदिर और 51 शक्तिपीठों में शामिल जशोरेश्वरी काली मंदिर भी जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों की बांग्लादेश की यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच कुछ मंदिरों का भी दौरा करेंगे.

बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter@narendramodi)

प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंच चुके हैं. भाषा, संस्कृति और इतिहास की नींव पर बने 50 साल के भारत-बांग्लादेश के संबंधों में प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में अहम होगी. अपने दौरे पर जहां पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं ढाका से करीब 190 किमी दूर ओरकांडी (Orkandi) में मतुआ संप्रदाय (Matua Community) के मंदिर और 51 शक्तिपीठों में शामिल जशोरेश्वरी काली मंदिर (Jeshoreshwari Kali Mandir) भी जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिनों की बांग्लादेश की यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच कुछ मंदिरों का भी दौरा करेंगे. इनमें एक मतुआ संप्रदाय का मंदिर है जो मतुआ संप्रदाय के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.

मतुआ संप्रदाय के मंदिर का इतिहास

बांग्लादेश के ओरकांडी में मतुआ संप्रदाय के संस्थापक हरिचाप ठाकुर का जन्म हुआ था. मतुआ के लोगों का मानना है कि जैसे प्रभु श्री राम की अयोध्या और भगवान कृष्ण की मथुरा है वैसे ही मतुआ संप्रदाय के लोगों के लिए ओरकांडी का ठाकुर नगर है. मतुआ मंदिर के पुजारी बताते हैं कि जिस जगह पर आज मंदिर बना है एक समय वहां हरिचाप ठाकुर रात के समय में आए. यहीं पर उन्होंने गुरुचंद ठाकुर और उनके छोटे बेटे को अलौकिक तरीके से दिखाया कि उस स्थान पर मंदिर है और उसमें भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापित की गई है और भक्त भगवान की पूजा अर्चना कर रहे हैं. बाद में हरिचाप ठाकुर के उसी वर्णन के अनुसार वहां मंदिर की स्थापना की गई.

19वीं सदी में हुई थी मतुआ संप्रदाय की स्थापना

मतुआ संप्रदाय की स्थापना गुरु हरिचाप ठाकुर ने 19वीं सदी में की थी, उनका मकसद समाज में निचले तबके के शूद्रों को सम्मान और पहचान दिलाने के साथ ही अध्यात्म की ओर आगे बढ़ाना था. मतुआ संप्रदाय के लोग गुरु हरिचाप को भगवान विष्णु का अवतार मानते हैं. बांग्लादेश बनने के बाद बहुत से मतुआ भारत आ गए. गुरु हरिचाप ठाकुर ने भारत में भी मतुआ संप्रदाय का प्रचार किया.

पीएम मोदी की बांग्लादेश दौरे ओरकांडी जाएंगे और इस पवित्र मंदिर में आकर गुरु हरिचाप ठाकुर का दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद मतुआ संप्रदाय के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

जशोरेश्वरी काली मंदिर में भी करेंगे पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मतुआ संप्रदाय के मंदिर के अलावा जशोरेश्वरी काली मंदिर भी जाएंगे. ये मंदिर देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भारत और पड़ोसी देशों में कुल 51 शक्तिपीठ हैं जिनमें लोगों की अथाह आस्था है. पीएम मोदी अपने यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत इसी मंदिर से करेंगे.

2015 में बांग्लादेश यात्रा पर भी कई मंदिरों का किया था दौरा

वैसे बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर है, ऐसा ही एक मंदिर ढाका में भी है, जिसे रमना मंदिर के नाम से जानते हैं. 1971 की जंग के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. बाद में इस मंदिर को बगल के प्लॉट में स्थानांतरित किया गया और स्थानीय हिंदू लोगों ने इसका पुनर्निर्माण कराया. इससे पहले साल 2015 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भी पीएम ने अपने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देते हुए मंदिरों का दौरा किया था. उस समय पीएम ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लिया था साथ ही पीएम ने राम कृष्ण मठ का भी दौरा किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\