इराक में सरकार के खिलाफ नए सिरे से शुरू हुए प्रदर्शनों में 42 लोगों की हुई मौत

इराक में सरकार के खिलाफ नए सिरे से शुरू हुए प्रदर्शनों में शुक्रवार को 42 लोग मारे गए. निगरानी समूह और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में हुए प्रदर्शनों में 150 से अधिक लोग मारे गए थे. इसबीच इराक के सर्वोच्च शिया संगठन के अधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र सहित कई संस्थाओं ने संयम रखने की अपील की है.

आईएस के जिहादियों को इराक भेजा (Photo Credit- Twitter)

बगदाद: इराक (Iraq) में सरकार के खिलाफ नए सिरे से शुरू हुए प्रदर्शनों में शुक्रवार को 42 लोग मारे गए. निगरानी समूह और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में हुए प्रदर्शनों में 150 से अधिक लोग मारे गए थे. इसबीच इराक के सर्वोच्च शिया संगठन के अधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सहित कई संस्थाओं ने संयम रखने की अपील की है.

इससे पहले गुरुवार शाम स्थिति शांतिपूर्ण थी, जब प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों को फूल देते नजर आए. लेकिन शुक्रवार शाम तक प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 42 लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें : इराक: अज्ञात बंदूकधारियों ने टेलीविजन पत्रकार अमानज बेबन और उनके परिवालों वालों की गोली मारकर की हत्या

इनमें से आधे लोगों ने सशस्त्र गुटों या सरकारी निकायों के मुख्यालयों पर हमला किया था. सुरक्षा सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया कि केवल दिवनियाह में ही 12 लोग मारे गए, जिन्होंने बद्र संगठन के मुख्यालय पर हमला किया था. वहीं निगरानी समूह ने बताया कि राजधानी और चार दक्षिणी प्रांत में आंसू गैस के गोलों या गोली लगने से 30 लोगों की जान चली गई.

Share Now

\