अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 30 की मौत, 24 घायल

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को एक सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी शीर्ष अधिकारियों ने दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

काबुल, 29 नवंबर: अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी प्रांत (Ghajni Province) में रविवार को एक सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी शीर्ष अधिकारियों ने दी. इस हमले में मरने वालों और घायलों की पुष्टि करते हुए, गजनी सिविल अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत (Mohammad Hemat) ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर हैं.

एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने किया, जहां हमलावर ने गजनी शहर पास सेना के शिविर में विस्फोटक पदार्थ से लदी गाड़ी में विस्फोट कर दिया. यह भी पढ़े:  अफगानिस्तान के बमियान में बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत.

उन्होंने कहा, "इस हमले में मारे गए और घायल सैन्यकर्मी अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) (ANA) की एक बटालियन का हिस्सा हैं. यह सुविधा अतीत में पुलिस बलों से संबंधित थी, लेकिन अब यह एएनए की एक बटालियन में परिवर्तित हो गई है और सभी पीड़ित एएनए सैनिक थे."

इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि मारे गए और घायल लोग पुलिस के जवान थे. इस हमले को लेकर अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है.

Share Now

\