ब्राजील में कोरोना के कारण एक दिन में 293 लोगों ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

 

ब्रासीलिया, 4 जनवरी: ब्राजील (Brazil) में कोरोनावायरस के कारण एक दिन में 293 मौतें दर्ज हुईं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि इन नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की संख्या 1,96,018 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, रविवार को हुई करीब 300 मौतों के अलावा मंत्रालय ने 17,341 नए मामलों की भी पुष्टि की है. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 77,33,746 हो गई है.

अमेरिका और भारत के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में दर्ज हुए हैं. वहीं अमेरिका (America) के बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुईं हैं.

यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अपनी कोरोना वैक्सीन ‘Covishield’ के निर्माण के लिए मिली DCGI की अनुमति.

देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य साओ पाउलो में 46,845 मौतें और 14,71,422 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मिनस गेरैस राज्य दूसरे नंबर पर है. यहां संक्रमण के लगभग 5.5 लाख मामले और 12,023 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.