Nude Wedding Ceremony: 29 जोड़ों ने नग्न होकर रचाई शादी, आशीर्वाद देने बिना कपड़ों के पहुंचे मेहमान; जमैका की अनोखी शादी फिर चर्चा में
दुनिया में शादियों के अलग-अलग तरीके और परंपराएं देखने को मिलती हैं, जो कभी-कभी बेहद अनोखी होती हैं. ऐसी ही एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जो 2003 में जमैका में हुई थी.
Nude Wedding Ceremony: दुनिया में शादियों के अलग-अलग तरीके और परंपराएं देखने को मिलती हैं, जो कभी-कभी बेहद अनोखी होती हैं. ऐसी ही एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जो 2003 में जमैका में हुई थी. इस शादी समारोह में सबसे खास बात यह थी कि इसमें शामिल हुए सभी मेहमान और यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी बिना कपड़ों के थे. यह अनोखा आयोजन जमैका के हेडोनिज्म III रिजॉर्ट में हुआ था. खबरों के मुताबिक, वैलेंटाइन डे के मौके पर हुई इस शादी में कुल 29 जोड़ों ने एक साथ शादी की थी.
इस समारोह में शामिल लोग विभिन्न देशों और पृष्ठभूमियों से आए थे, जिनमें रूस, कनाडा और अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों के लोग थे. कुछ लोग भारी मशीनरी ऑपरेटर थे तो कुछ विज्ञापन क्षेत्र से थे, वहीं कुछ टीचर्स और अन्य व्यवसायों से भी जुड़े थे.
इस खास मौके पर समारोह का संचालन फ्लोरिडा के यूनिवर्सल लाइफ चर्च के रेवरेन्ड फ्रैंक सर्वासियो ने किया था. बताया जाता है कि यह रिजॉर्ट पहले भी बिना कपड़ों के शादी समारोह के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन 2003 की यह शादी इसलिए खास थी क्योंकि यह एक सामूहिक नग्न शादी थी, जिसमें 29 जोड़ों ने एकसाथ शादी की.
इस अनोखी शादी ने उस समय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं, और इसे रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट के रूप में देखा गया था.