नेपाल में काल बनकर बारिश और तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल

खबरों के मुताबिक तूफान ने जमकर तांडव मचाया है. तेज हवाओं के कारण कई गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से वजह से सड़कें बंद हो गई है. वहीं नेपाल की आर्मी और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नेपाल में रविवार को बारिश और भयंकर तूफान में 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 अन्य घायल हो गए. हिमालयन टाइम्स के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया. जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

बता दें कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह तूफान रविवार शाम बारा तथा परसा जिलों में आया. राजधानी काठमांडू से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बारा जिले में तू्फान से 24 लोगों की और परसा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों में चल रहा है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आर्मी ने 2 MI हेलीकॉप्टर को तैयार कर रखा है.

यह भी पढ़ें:- चीन: फैक्ट्री में फिर धमाका होने से 7 की हुई मौत, पांच घायल

खबरों के मुताबिक तूफान ने जमकर तांडव मचाया है. तेज हवाओं के कारण कई गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से वजह से सड़कें बंद हो गई है. वहीं नेपाल की आर्मी और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को कार और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. तूफान से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में 100 से ज्यादा सैनिकों को लगाया गया हुआ है. राहत बचाव कार्य जारी है.( भाषा इनपुट )

Share Now

संबंधित खबरें

NEP vs KUW, Quadrangular T20I Series 2025 Final Scorecard: फाइनल में कुवैत ने नेपाल को 3 रनों से हराकर क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा, रविजा संदारुवान, अनुदीप चंदमारा रहे जीत के हीरो, देखिए मैच का स्कोरकार्ड

NEP vs KUW, Quadrangular T20I Series 2025 Final Scorecard: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ के फाइनल में कुवैत ने नेपाल को दिया 175 रनों का लक्ष्य, रविजा संदारुवान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखिए पहली पारी का स्कोरकार्ड

Nepal vs Kuwait Final T20 2025 Live Streaming: आज नेपाल और कुवैत के बीच सीरीज का फाइनल मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 13 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\