Coronavirus Cases Update: फ्रांस में कोरोना के 23,770 नए मामलों की पहचान, 348 नई मौतें

फ्रांस के पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि यहां कोविड-19 के 23,770 नए मामले और अस्पतालों में 348 नई मौतें दर्ज हुई हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पेरिस, 29 जनवरी : फ्रांस के पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि यहां कोविड-19 (COVID-19) के 23,770 नए मामले और अस्पतालों में 348 नई मौतें दर्ज हुई हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की 3,130,629 संख्या दर्ज हुई हैं और कोविड से हुई मौतों की संख्या 74,800 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यहां जब से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक 1,349,517 लोगों को इंजेक्शन लग चुका है, जिसमें से बीते 24 घंटे में 117,734 लोगों का टीकाकरण हुआ है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन में COVID-19 के 28 हजार नए मामले दर्ज, एक हजार से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

इले-द-फ्रांस, हाउट्स-द-फ्रांस और बोरगोग्न-फ्रेंच-कॉमे जैसे फ्रांसीसी क्षेत्रों ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ पहली इंजेक्शन के लिए अपॉइंटमेंट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है क्योंकि फाइजर की खुराकों की आपूर्ति में कुछ दिक्कतें आ रही हैं.

Share Now

\