सूडान में दर्दनाक हादसा, नील नदी में नाव डूबने से 21 छात्रों की मौत
सूडान में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 22 लोगो की मौत हो गई है. यह हादसा नील नदी में एक नाव के डूब जाने से हुआ है. इस हादसे में 21 छात्र और 1 महिला की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
खार्तूम: सूडान में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 22 लोगो की मौत हो गई है. यह हादसा नील नदी में एक नाव के डूब जाने से हुआ है. इस हादसे में 21 छात्र और 1 महिला की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक नील नदी में 40 छात्रों को लेकर एक नाव नदी के दूसरी ओर जा रही थी. तभी कुछ तकनीकी समस्या आने के बाद नाव डूब गई. हालांकि छात्रों की उम्र का पता नहीं चल सका है.
स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नील नदी में स्कूली छात्रों से भरी एक नाव डूबने से हादसा हुआ है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. राजधानी खार्तूम से 750 किलोमीटर दूर उत्तर में यह हादसा हुआ है.
इससे पहले भी दक्षिण सूडान में एक नौका के नील नदी में पलट जाने से 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी थे. बीबीसी ने सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा था कि हादसा उस समय हुआ, जब लोग मलाकल शहर से पलायन कर रहे थे.