![ऑस्ट्रेलियाई स्कूल में फ्लू के प्रकोप से 200 छात्र बीमार ऑस्ट्रेलियाई स्कूल में फ्लू के प्रकोप से 200 छात्र बीमार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/Blood-Donation-784x441-380x214.jpg)
आस्ट्रेलिया के स्कूल में फ्लू से 200 छात्र बीमार/प्रतिकात्मक चित्र (Photo Credits: Pixabay)
सिडनी : आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में फ्लू के प्रकोप से लगभग 200 छात्र बीमार हो गए. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को क्वींसलैंड के मिडिल पार्क स्कूल में कक्षाओं की सफाई के लिए सफाई विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया.
स्कूल हालांकि खुला रहा. स्कूल प्रिंसिपल एनी किचिन ने इस 'असाधारण प्रकोप' के खत्म होने तक माता-पिता से अपने बच्चों को घर पर ही रखने का आग्रह किया.
क्वींसलैंड शिक्षा विभाग ने जारी बयान में कहा कि बच्चों के बीमार होने का इस प्रकोप से निपटने के लिए स्कूल हरसंभव प्रयास कर रहा है और आगामी दिनों में स्कूल परिसर की अतिरिक्त सफाई कराई जाएगी.
ऐसा अनुमान है कि यह इन्फ्लूएंजा ए और बी हो सकता है.