Road Accident: दक्षिणी मिस्र में बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत, तीन घायल

दक्षिणी प्रांत असयूत के गवर्नर एसाम साद ने एक बयान में बताया कि बस मंगलवार को काहिरा से आ रही थी, तभी काहिरा से 320 किलोमीटर दक्षिण असयूत में वह पलट गयी और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

दक्षिणी मिस्र, 14 अप्रैल: दक्षिणी प्रांत असयूत के गवर्नर एसाम साद (Governor Esam Saad) ने एक बयान में बताया कि बस मंगलवार को काहिरा से आ रही थी, तभी काहिरा से 320 किलोमीटर दक्षिण असयूत में वह पलट गयी और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. बयान के अनुसार दोनों ही वाहनों में आग लग गयी.

गवर्नर कार्यालय द्वारा जारी तस्वीरों में एक जली हुई बस दिख रही है और बचाव दल हादसे में जीवित बचे लोगों को निकालते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें : Jammu Road Accident: डोडा में मिनी बस फिसल कर खाई में गिरी, 6 की मौत, कई गंभीर जख्मी

पीड़ितों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिस्र में हर साल यातायात दुर्घटना में हजारों लोगों की मौत होती है.

Share Now

\