Israel Hezbollah War: 'लेबनान में 20 और आतंकी मारे गए', हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव बरामद होने पर बोला इजराइल
इजरायल द्वारा लेबनान पर बमबारी जारी रखने के बीच रविवार को हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया.
Israel Hezbollah War: इजराइल द्वारा लेबनान पर बमबारी जारी रखने के बीच रविवार को हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शव सुरक्षित पाया गया और उस पर कोई सीधा घाव नहीं था. मौत का कारण विस्फोट के कारण लगी चोट लगना प्रतीत होता है. हिजबुल्लाह ने शनिवार को उनकी मौत की पुष्टि की, लेकिन अंतिम संस्कार की तारीख या परिस्थितियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
हाल के दिनों में हिजबुल्लाह के सात उच्च पदस्थ अधिकारियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें वरिष्ठ कमांडर अली कराकी का नाम भी शामिल है, जो इजराइली हमले में नसरल्लाह के साथ मारा गया.
ये भी पढें: Israel Hezbollah War: कौन था हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर नबील कौक, जिसे इजराइल ने हवाई हमले में मार गिराया
लेबनान में 20 और आतंकी मारे गए
इजराइली सेना ने रविवार को नए हवाई हमलों की भी पुष्टि की, जिसमें हिजबुल्लाह के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी नबील काक की भी मौत हो गई. IDF ने एक्स पर बताया, "हिजबुल्लाह का भूमिगत मुख्यालय UN स्कूल से सिर्फ 53 मीटर की दूरी पर है, जहां हसन नसरल्लाह को 20 से अधिक आतंकवादियों के साथ मार गिराया गया. आतंकवादी हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय बेरूत के मध्य में स्थित है और नागरिक इमारतों के नीचे छिपा हुआ है. यह स्पष्ट रूप से साबित करता है कि हिजबुल्लाह नागरिकों के बीच छिपकर लेबनान के लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहा है."
नसरल्लाह की मौत ने हिज़्बुल्लाह के भीतर सत्ता के संतुलन को बदलने की उसकी क्षमता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यह देखना अभी बाकी है कि इस घटना का क्षेत्रीय राजनीति पर क्या असर होगा.