कांगो के गोमा शहर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत
कांगो के गोमा शहर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत (Photo Credits: Twitter)

अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित कांगो (Congo) के पूर्वी शहर गोमा (Goma) में रविवार यानि आज एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जानें की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. सुचना के अनुसार इस विमान में 16 यात्रियों के साथ दो क्रू सदस्य शामिल थे. नॉर्थ कीवे की क्षेत्रीय गवर्नर जांजू कासिविता ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यह विमान लापता हो गया, और कुछ देर बाद मापेंडो में इसके क्रैश होने की खबर सामने आई.

हद तो तब हो गई जब विमान के क्रैश होने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मदद के बजाय विमान के मलबे को घायब कर दिया. सुचना के अनुसार विमान के क्रैश होने से कुछ स्थानीय लोगों के मरने और घायल होने का भी संदेह है. खैर खराब रखरखाव और सुरक्षा नियमों की कमी के चलते डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो में विमान दुर्घटनाएं आम बात है. यूरोपीय संघ का कोई भी विमान यहां अपनी सेवाएं नहीं भेजता है. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का विमान MiG-21 हुआ क्रैश

विमान के क्रैश होने का कारण इंजन का फेल होना बताया जा रहा है. निजी कंपनी बिजी बी के डॉरनियर—228 एयरक्राफ्ट को गोमा से 350 किलोमीटर दूर बेनी तक उड़ान भरनी थी. मगर उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.