दर्दनाक हादसा: चीन के स्पा होटल में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत, बचावकार्य जारी

चीन के हरबिन शहर में आज सुबह एक स्पा होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाए पहुंच चुकी है और राहत बचावकार्य जारी है.

दर्दनाक हादसा: चीन के स्पा होटल में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत, बचावकार्य जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बीजिंग: चीन के हरबिन शहर में आज सुबह एक स्पा होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाए पहुंच चुकी है और राहत बचावकार्य जारी है.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक पूर्वोत्तर चीनी शहर हरबिन में एक होटल में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बता दें हरबिन शहर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी है और ये शहर सर्दियों में पर्यटन के लिए जाना जाता है.

चीन में जानलेवा आग की घटनाये अक्सर होती रहती है. इसका मुख्य कारण यहां सुरक्षा नियमों की व्यापक रूप से अवहेलना को माना जाता है. इससे पहले इससे पहले फरवरी महीने में पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नैनचांग के एक बहुमंजिला लग्जरी होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी थी.  जबकि 14 अन्य घायल हो गये. इस मामले के सिलसिले में सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर में बताया गया है, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सजावटी सामग्रियों की कटिंग के कारण आग लगी.


संबंधित खबरें

Pakistan Bangladesh Talks: 15 साल बाद ढाका में पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू, क्या सुलझेंगे पुराने विवाद

US Airstrikes in Yemen: यमन में भड़की जंग की आग! अमेरिकी हमले में 50 से ज्यादा हूती ठिकाने तबाह

Resignation Letter on Toilet Paper: 'पहले इस्तेमाल किया, फिर फेंक दिया'; कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वर्कप्लेस कल्चर पर उठाए सवाल

वक्फ कानून के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

\