न्यूजीलैंड: व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण 15 लोगों की हुई मौत, अन्य घायल

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद गोताखोर दल को दो शव नहीं मिले हैं और आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सिर्फ एक शव अभी भी द्वीप पर माना जा रहा था जबकि दूसरा शव इसी सप्ताह पानी में बह गया था. विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए थे.

ज्वालामुखी विस्फोट (Photo Credits: Pixabay)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी (Volcano) विस्फोट के बाद गोताखोर दल को दो शव नहीं मिले हैं और आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सिर्फ एक शव अभी भी द्वीप पर माना जा रहा था जबकि दूसरा शव इसी सप्ताह पानी में बह गया था. हालांकि शनिवार को पूरे दिन पानी में और रविवार सुबह जमीन पर तलाशी के बाद भी शव नहीं मिले.

न्यूजीलैंड पुलिस उपायुक्त माइक क्लेमेंट ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से कहा कि पुलिस आसानी से हार नहीं मानेगी. उन्होंने कहा, "लेकिन ऐसा समय भी आएगा जब हम सारी तरकीबें अपना चुके होंगे." इसबीच अस्पताल में इलाज करा रहे एक व्यक्ति की शनिवार रात मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई. व्हाइट आइलैंड आपदा में मरने वालों की याद में पूरे न्यूजीलैंड में सोमवार को अपराह्न 2.11 बजे एक मिनट का मौन रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट में मरने वालों की संख्या 116 हुई, 302 अब भी लापता

जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, "आप न्यूजीलैंड में या दुनियाभर में कहीं भी हों, इस समय आप इस आपदा में अपने प्रिय लोगों को खोने वालों के साथ खड़े हो सकते हैं." उन्होंने कहा, "मृतकों और घायलों के प्रति हम साथ खड़े होकर अपना दुख व्यक्त कर सकते हैं और उनके शोक-संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं." सोमवार को ज्वालामुखी में विस्फोट के समय व्हाइट आईलैंड पर कुल मिलाकर 47 लोग थे. विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\