Girl Spent 52 Lakh Rs On Game: 13 साल की बच्‍ची ने मोबाइल गेम पर उड़ाए 52 लाख रुपये, अपने ही परिवार को ऐसे बनाया कंगाल

बच्‍ची लगातार फोन पर गेम खेलती रहती थी. मां ने कई बार टोका लेकिन वह नहीं मानी. उसे पे-टू-प्ले गेम की लत लग चुकी थी. लड़की ने ऑनलाइन गेम पर इतने पैसे लुटा दिए कि आप सोच भी नहीं सकते.

Girl Spent 52 Lakh Rs On Game: चीन में एक लड़की ने ऑनलाइन गेम पर इतने पैसे लुटा दिए कि आप सोच भी नहीं सकते. साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेनान प्रांत की रहने वाली यह बच्‍ची लगातार फोन पर गेम खेलती रहती थी. मां ने कई बार टोका लेकिन वह नहीं मानी. उसे पे-टू-प्ले गेम की लत लग चुकी थी. उसमें पैसों की जरूरत थी. फोन मां के एकाउंट से लिंक्‍ड था. लड़की ने गेमिंग ऐप को एकाउंट से भी लिंक्‍ड कर दिया. उससे पैसे कटने लगे.

एक दिन मां ने जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो हैरान रह गई. जिस खाते में कभी 449,500 युआन यानी तकरीबन 52.71 लाख रुपये थे, उसमें अब महज 5 रुपये बचे थे. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मह‍िला बैंक स्‍टेटमेंट दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

Share Now

\