Tigers Fight Over A Tigress: बाघिन के लिए लड़ पड़े दो बाघ, Video Viral

Tigers Fight Over A Tigress: दो बाघों का लड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में T57 और T58 बाघों में जबरदस्त लड़ाई हुई. Indian Forest Services के अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा कि ये दो भाइयों के बीच की सबसे क्रूर और हिंसात्मक लड़ाई है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बाघ पार्क के जयसिंघपुरा एरिया के शर्मिली बाघ के बेटे हैं. कासवान ने ट्विटर पर बताया कि दोनों बाघ T39 बाघिन नूर के लिए लड़ रहे थे.

Share Now

\